Whatsapp Chat Ka Backup Kaise Le – 2024

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की Whatsapp Chat Ka Backup Kaise Le वो भी बिलकुल आसान तरीके से सबसे पहले हम यह समझते है की हमे बैकअप क्यों लेना चाहिए तो दोस्तों जब भी हम कोई नया मोबाइल लेते है तो हम चाहते है की हमारी चैट बिलकुल सेफ रहे क्यों की उसमे बहुत सी काम की चीज़े भी रहती है जैसे की डाक्यूमेंट्स आदि इसके अलावा भी हम टाइम टाइम पर बैकअप लेते रहते है की हमारा डाटा सुरक्षित रहे आपको बैकअप लेने की लिए सिर्फ एक जीमेल अकाउंट की जरुरत होगी।

Whatsapp Chat Ka Backup Kaise Le

व्हाट्सप्प का बैकअप लेने के लिए आपको सिर्फ एक जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ेगी जैसे ही आप अपना जीमेल अकाउंट व्हाट्सप्प से लिंक कर देंगे आटोमेटिक आपके व्हाट्सप्प का बैकअप आपके जीमेल अकाउंट में सेव होता जायेगा।

व्हाट्सप्प का बैकअप कैसे ले ?

इसके लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन करना होगा उसके बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट्स देखेंगे उनको क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप तीन डॉट्स पर क्लिक करेंगे आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

जैसे ही आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप को चैट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप चैट पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे चैट बैकअप का ऑप्शन मिलेगा।

जैसे ही आप चैट बैकअप पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बैकअप का ऑप्शन आ जायेगा इसमें आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसको आप अपनी जरुरत के हिसाब से सेट कर सकते है।

इस तरह से आप अपनी चैट का बैकअप आसानी के साथ ले सकते है।

बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपको बैकअप के नीचे गूगल अकाउंट के नीचे नॉन सिलेक्टेड का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करके अपना गूगल अकाउंट सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद ठीक नीचे आपको फ्रीक्वेंसी का ऑप्शन मिलेगा उस पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे की आपको बैकअप रोजाना लेना है वीकली लेना है या फिर मंथली लेना है आपको अपनी पसंद अनुसार सेलेक्ट करना है।

इसके ठीक नीचे आपको इन्क्लुडे वीडियो का ऑप्शन मिलेंगे इसका मतलब आपको बैकअप वीडियो के साथ चाहिए या फिर वीडियो के बिना वो आपको सेलेक्ट करना होगा।

आप यह भी पसंद करेंगे

व्हाट्सप्प बैकअप लेना क्यों जरुरी है?

दोस्तों यह जो हम मोबाइल उपयोग करते है सब इलेक्ट्रिक आइटम्स है इनका कोई भरोसा नहीं रहता कभी भी ख़राब हो सकते है या फिर गिर सकते है गिरने से भी ख़राब हो जाते है और अगर आपका ज्यादातर काम व्हाट्सप्प के द्वारा चलता है तो आपको तो बैकअप जरूर लेकर चलना चाहिए।

व्हाट्सअप बैकअप को रिस्टोर कैसे करे?

अपने बैकअप तो ले लिया होगा अब आपका प्रश्न होगा की इसको रिस्टोर कैसे करे तो आइये जानते है।

  • सबसे पहले तो आपको अपना जीमेल का अकाउंट ओपन करना होगा जिस पर अपने बैकअप लिया है।
  • इसके बाद आपको व्हाट्सप्प डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद आप व्हाट्सप्प पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफाई कर दीजिये।
  • जैसे ही आप वेरीफाई करवा देंगे तो आपके सामने बैकअप रिस्टोर का ऑप्शन आ जायेगा।
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आपका बैकअप रिस्टोर हो जायेगा।

निष्कर्ष : दोस्तों आपको आज का लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये अगर मेरे इस लेख से आपकी समस्या का समाधान हो गया है तो कृपया इसको दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे धन्यवाद्।

FAQ.

Q.1 व्हाट्सअप बैकअप गूगल ड्राइवर में कहाँ रिस्टोर होता है?

Ans  स्क्रीन के बायीं और स्टोरेज पर क्लिक करे यहाँ आपको बैकअप का ऑप्शन मिलेगा आपका व्हाट्सप्प का बैकअप आपको वही पर मिलेगा।

Q.2 क्या व्हाट्सप्प बैकअप में तस्वीरें भी शामिल होती है?

Ans  जी हां व्हाट्सप्प बैकअप में तस्वीर, वीडियो चैट आदि सभी शामिल होते है।

 

 

Leave a Comment