Whatsapp Sticker Kaise Banaye | 5 Minute Mein

दोस्तों आज का हमारा लेख बहुत ही मज़ेदार होने वाला है आज हम व्हाट्सएप्प स्टीकर बनाना सिखने वाले है वो भी बिलकुल आसान तरीको से, तो आइये सीखते है की Whatsapp Sticker Kaise Banaye आज दुनिया बहुत ही एडवांस हो गयी है पहले हम एक दुसरो को खत लिखा करते थे बाद में टेलीफोन का जमाना आया तो बात कर लिया करते थे उसके बाद फिर मोबाइल का जमाना फिर व्हाट्सएप्प आया जिसके द्वारा हम टाइप करके मैसेज भेजते थे और अब जमाना और बदल गया है अब हम स्टिकेर्स भेज कर अपनी बात बोल देते है।

Whatsapp Sticker Kaise Banaye

पहला तरीका –

  • प्ले स्टोर से sticker maker for whatsapp डाउनलोड करे।
  • डाउनलोड करने के बाद इसको आपने कर ले अब आपके सामने नीचे की तरफ प्लस का आइकॉन आएगा उस पर जाइये।
  • जैसे ही आप प्लस के आइकॉन को क्लिक करेंगे आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी।
  • अब आप जिस ही फोटो का स्टीकर बनाना चाहते है उसको सेलेक्ट कर लीजिये।
  • जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे आपके सामने एडिट करने के बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे।
  • आप अपनी सुविधा अनुसार उसको एडिट कर लीजिये और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
  • आप आपके सामने क्रिएट का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक कर लीजिये आपका स्टीकर रेडी है।

यह भी पढ़े

दूसरा तरीका

  • प्ले स्टोर से Background Ereaser App डाउनलोड कर ले।
  •  Personal Sticker for Whatsapp डाउनलोड कर ले।
  • अब सबसे पहले आपको अपनी फोटो को png फॉर्मेट में कन्वर्ट करना होगा जो की Background Ereaser App की मदद से हो जाएगी।
  • इसके लिए सबसे पहले आप Background Ereaser App को ओपन कर ले और जिस फोटो का आप स्टीकर बनाना चाहते है उसको सेलेक्ट कर ले।
  • सेलेक्ट करके उस फोटो का आप बैकग्राउंड रिमूव कर ले।
  • यह सब करने के बाद आपको Personal Sticker for Whatsapp app को ओपन करना है।
  • जैसे ही आप इसको ओपन करेंगे अपने जो इमेज पहले एडिट करी तो वो आपको इसमें दिखने लगेगी।
  • अब बस आपको ऐड बटन पर क्लिक करके उसको व्हाट्सप्प पर ऐड कर देना है।
  • अब आपके स्टिकेर्स व्हाट्सप्प स्टिकेर्स में ऐड हो जायेंगे अब आप किसी को भी शेयर करे सकते है।

तीसरा तरीका

व्हाट्सएप्प के पास अपने कुछ स्टिकेर्स भी है जो की बिलकुल आसानी के साथ आप भेज सकते है आइये जानते है की वो आप कैसे भेज सकते है।

  • सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप्प ओपन कर लीजिये।
  • अब आप जिसको स्टीकर भेजना चाहते है उसकी विंडो को ओपन कर लीजिये।
  • अब आपको सबसे नीचे लेफ्ट साइड में इमोजी का ऑप्शन दिखेगा।
  • जैसे ही आप इमोजी पर क्लिक करेंगे अपने सामने लास्ट में स्टीकर का ऑप्शन दिखेगा।
  • उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारे स्टिकेर्स आ जायेंगे जो को व्हाट्सएप्प के पास पहले से ही मौजूद है आप उनको भी शेयर कर सकते है।

 

निष्कर्ष : दोस्तों आपको मेरे बताये गए दोनों तरीके समझ में आ गए होंगे जो की बिलकुल आसान है आप आसानी से इनका इस्तेमाल करके अपने मनपसंद स्टिकेर्स बना सकते है मेरा आज का यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और आपका कोई भी सवाल हो या फिर आप किसी टॉपिक के ऊपर लेख चाहते है तो जरूर बताये धन्यवाद।

FAQ.

Q.1 क्या व्हाट्सएप्प पर स्टिकेर्स फ्री है ?

Ans जी हां व्हाट्सएप्प पर स्टिकेर्स बिलकुल फ्री है आप जितने चाहे स्टिकेर्स डाउनलोड कर सकते है और भेज सकते है।

Q.2 व्हाट्सप्प के अलावा मुझे और कहाँ से स्टिकेर्स मिल सकते है ?

Ans  प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से एप्प है जो की बिलकुल फ्री अपने पसंद के स्टिकेर्स प्रदान करती है आप उन एप्प्स को डाउनलोड करने अपने व्हाट्सएप्प में ऐड कर सकते है।

Q.3 व्हाट्सएप्प में स्टिकेर्स क्या है ?

Ans व्हाट्सएप्प में स्टिकेर्स एक प्रकार की डिजिटल छवि है जो की हम एक दूसरे को भेज कर अपनी बात कहते है।

 

Leave a Comment