मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये | Mobile Se Blog Kaise बनाये 10 मिनट में

दोस्तों आज हम अपने इस लेख मैं कुछ आसान तरीको से मोबाइल से ब्लॉग बनाना सीखेंगे, आप ने ब्लॉग के बारे में बहुत सुना होगा और ब्लॉग पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है बस इसमें जरुरत है तो सिर्फ मेहनत और धैर्य की आप इसमें ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है आप मोबाइल के द्वारा भी ब्लॉग बना सकते है तो आइये जानते है की मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये। 

 

 

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

दोस्तों मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आप के पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन होना चाहिए और साथ में इंटरनेट की जरुरत है अगर आप ब्लॉग्गिंग में नये है तो आपको अपने ब्लॉग की शुरुआत गूगल की फ्री वेबसाइट ब्लॉगर से करना चाइये ब्लॉगर का अपना एक ऍप भी है जो आपको प्ले स्टोर से मिल जायेगा या फिर आप इस लिंक (Blogger) पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है, धीरे धीरे आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाये सीखते रहिये और जैसे ही आप एक अच्छा ब्लॉगर बन जाते है तो आप फिर वर्डप्रेस पर भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग की हर बारीकी समझनी होगी।

मोबाइल से ब्लॉग बनाने की शुरुआत कैसे करे | How To Start Blogging From Mobile

दोस्तों मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना होगा जिस टॉपिक पर आप ब्लॉग बनाना चाहते है और ध्यान रहे की वो टॉपिक आपके इंटरेस्ट का होना चाहिए या फिर उसका आपको ज्ञान होना चाहिए जैसे की आपको क्रिकेट का ज्ञान है और अपने टॉपिक टेक्नोलॉजी का चुना तो आप ब्लॉग्गिंग में सफल नहीं हो पाएंगे इसलिए ध्यान रहे की टॉपिक अपने इंटरेस्ट के अनुसार चुनिए।

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे | How To Start Blogging In Hindi

URL क्या होता है | What Is URL In Hindi

 

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये | How To Make Blog To Blogger

  • ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक जीमेल का अकाउंट होना चाहिये
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ब्लॉगर एप्प डाउनलोड करना होगी।
  • उसके बाद आपको sign in with गूगल का ऑप्शन आएगा।
  • आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आप का जीमेल का अकाउंट दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप जीमेल पर क्लिक करेंगे Create a blog का ऑप्शन आएगा।
  • अब आपसे आपके ब्लॉग का नाम पूछेगा जो आप अपनी पसंद का रखना चाहते है ।
  • जैसे ही आप अपने ब्लॉग का नाम डालेंगे आपके सामने Blog URL का ऑप्शन आएगा उसमे आप को ब्लॉग नाम से संभंधित यूआरएल डालना है।
  • उसके बाद आपको अपना डिस्प्ले नाम डालना है।
  • जैसे ही आप अपना डिस्प्ले नाम डालेंगे कुछ प्रोसेस चलेगी और आपका ब्लॉगर पर अकाउंट बन जायेगा अब आप अपनी पोस्ट लिख सकते है और पोस्ट भी कर सकते है।

ब्लॉगर में एक दिक्कत यह आती है की यहाँ पर आपको कोडिंग करना होती है जैसे की आप अपने ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना चाहते है तो इसके लिए आपको कोडिंग करना होगी।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये – How To Make Blog On WordPress

दोस्तों वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आप को एक होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी उसके लिए में आपको Hostinger की होस्टिंग लेने के लिए कहूंगा क्यों की मैंने भी ऐसे ही किया है पहले मैंने अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाया जब मैंने बहुत सी चीज़े सर्च की यूट्यूब की मदद से सीखी तब मुझे लगा की अब मुझे वॉरड्रेसस पर शिफ्ट होना चाइये क्यों की यह बेस्ट प्लेटफार्म है ब्लॉग्गिंग के लिए इसमें आपको बहुत ही सस्ते प्लान मिल जायेंगे वो भी एक फ्री डोमेन के साथ मैंने अपना प्लान 4 साल का लिया है मेरी एक दिन की लागत 5 रुपए से भी कम आती है वर्डप्रेस में अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करने के लिए आपको कोई भी कोडिंग करने की जरुरत नहीं होती है वो खुद ही गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो जाता है।

जरुरी पेज – Important Pages

आपको अपने ब्लॉग पर कुछ जरुरी पेज जरूर लगाना है जैसे की

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

यह पेज आपके ब्लॉग में जरूर होना चाइये इससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल लगेगा और गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने भी आसानी रहेगी, ब्लॉग बनाने का बाद आपको अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर भी शेयर करना है ताकि आपका मोबाइल पॉपुलर हो जाये और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना भी शुरू हो जाये।

ब्लॉग में इमेज जरूर डाले |  Insert Image In Blog

दोस्तों और आपको एक चीज़ का ध्यान जरूर रखना है आपको अपने ब्लॉग में कम से कम एक इमेज जरूर डालना है वैसे तो दो भी डाल सकते है और वो इमेज आपको कही से डाउनलोड करके नहीं डालना है खुद की इमेज बना कर आपको अपने ब्लॉग पर डालना है इसके लिए आप canva.com की मदद ले सकते है यह बेस्ट साइट है इमेज बनाने के लिए, और अगर आपको अलग से कुछ इमेज चाहिये तो आप pixabay एप्प से डाउनलोड कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है और इस पर कोई भी कॉपीराइट इशू नहीं आता है

निष्कर्ष :

दोस्तों आप को मेरी यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये मैंने इस ब्लॉग में वो सब जानकारी दी है जो मैंने खुद करके देखा है और आज मुझे ब्लॉग लिखने में बहुत मज़ा आता है, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे धन्यवाद् ।

FAQ.

Q.1 ब्लॉगर कितना कमाते है ?

Ans. ब्लॉगर की कमाई की कोई लिमिट नहीं होती है कई ब्लॉगर तो आज की तारीख में लाखो रुपए कमाते है।

Q.2 सबसे ज्यादा ब्लॉग से कमाने वाले भारतीय कौन है?

Ans. सबसे ज्यादा ब्लॉग में कमाने वाले है मिस्टर अमित अग्रवाल जिनकी मंथली इनकम लगभग 60000 डॉलर है।

Q.3 ब्लॉग्गिंग में क्या करना होता है ?

Ans. ब्लॉग्गिंग में रोज आपको नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश करना होती है।

Q.4 ब्लॉग्गिंग करने के फायदे क्या है ?

Ans. ब्लॉग्गिंग करने के बहुत सारे फायदे है एक तो आपकी लिखने की क्षमता बढ़ेगी, आपका ज्ञान बढ़ेगा, आप इससे बहुत सारा पैसा कमा सकेंगे।

Q.4 क्या लोग अभी भी ब्लॉग पड़ते है ?

Ans. बिलकुल लोग अभी भी बिलकुल रूचि के साथ ब्लॉग पड़ते है।

Q.5 भारत में कितने ब्लॉगर है ?

Ans. भारत में लगभग 6.7 मिलियन लोग ब्लॉग्गिंग करते है

 

 

Leave a Comment