Anydesk क्या है | Anydesk कैसे इस्तेमाल करे पूरी जानकारी हिंदी में 2023

दोस्तों आज हम अपने इस लेख में बात करने वाले है की Anydesk क्या है , अपने anydesk के बारे में सुना होगा और कई लोग तो इसका उपयोग भी करते होंगे, आज के इस लेख में आपको इससे जुड़ी हर जानकारी दूंगा जिससे आपको Anydesk इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

 

Anydesk क्या है

तो आइये सबसे पहले यह समझते है की आखरी Anydesk होता है, दोस्तों Anydesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदद से हम अपने कम्प्यूटर से दूसरे के कंप्यूटर पर आसानी से पहुँच सकते है वो फिर चाहे आस पास हो या किसी भी शहर या फिर दुनिया के किसी भी कोने में हो उसके सिस्टम पर आसानी से पहुंच सकते है  और उस सिस्टम में होने वाली समस्याओ को आसानी से ठीक कर सकते है।

Anydesk को कैसे इस्तेमाल करे

अगर आपको Anydesk का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले Anydesk को आपको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा और जो कंप्यूटर आपको एक्सेस करना है उसमे भी Anydesk इनस्टॉल होना चाहिये, जब हम इसका इस्तेमाल करते है तो हमे एक रिमोट id मिलती है जो की हमे सामने वाले कंप्यूटर से लेनी पड़ती है तब हम उसके कंप्यूटर को एक्सेस कर पाएंगे।

उदहारण के तोर पर जैसे की मेरा नाम लोकेश है और मेरे दोस्त का नाम मुकेश है और मुझे मुकेश का कंप्यूटर का एक्सेस करना है तो मैं मुकेश से कंप्यूटर की रिमोट id लूंगा और अपने कंप्यूटर में डालूंगा फिर में कनेक्ट पर क्लिक करूँगा तो उसके पास परमिशन के लिया आ जायेगा जैसे ही वो मुझे परमिशन देगा मैं उसको कंप्यूटर का एक्सेस कर लूंगा।

Anydesk का अपने कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करे

दोस्तों Anydesk का अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है में आपको इसको इनस्टॉल करने का तरीका बता रहा हु।

सबसे पहले आपको Anydesk की साइट पर जाना है।

अब आपको यहाँ पर दो ऑप्शन दिखेंगे।

Anydesk को कैसे इस्तेमाल करे 

 

Download  Now

Start  Business  Trial

आपको Download  Now पर क्लिक करना है आपके पास Anydesk की exe फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Anydesk का अपने कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करे 

जैसे ही डाउनलोड हो जाये आपको उस फाइल पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे Run का ऑप्शन आएगा।

Anydesk के क्या लाभ है  

जैसे ही रन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Anydesk इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जायेगा और आपको अपनी रिमोट ID दिखने लगेगी।

Anydesk के क्या नुकसान है 

क्या Anydesk मोबाइल के लिए भी है

जी हां Anydesk मोबाइल के लिए भी आप इस एप्प का गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी वैसा ही है जैसे की कंप्यूटर में इस्तेमाल करते है आपके दोनों मोबाइल में यह एप्प इंसटाल होना चाहिए, इसका फायदा यह होगा की अगर किसी के मोबाइल में कुछ दिक्कत आ रही है तो आप आसानी से उसका एक्सेस लेकर उसको ठीक कर सकते है।

Anydesk के क्या लाभ है

Anydesk से हम आसानी से फाइल शेयर करे सकते है प्रिंट दे सकते है, इससे आपका काम बहुत ही आसानी से हो जाता है।

Anydesk के क्या नुकसान है

Anydesk का नुकसान तब है जब हूँ किसी अनजान इंसान का अपना कंप्यूटर एक्सेस करने के लिए दे देते है।

निष्कर्ष :

दोस्तों कुल मिलकर Anydesk बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है अगर इसका दुरूपयोग नहीं किया जाये तो यह आपके बहुत काम आ सकता है और आपके काम आसान कर सकता है।

FAQ.

Q.1 क्या Anydesk एक सुरक्षित सॉफ्टवेयर है ?

Ans हां यह सॉफ्टवेयर बहुत सुरक्षित है अगर आप इसका एक्सेस किसी गलत या अनजान इंसान के हाथ में नहीं देते है तो।

Q.2 क्या इसका उपयोग करके हम देश विदेश कहीं का भी कंप्यूटर एक्सेस कर सकते है ?

Ans बिलकुल इसका इस्तेमाल करके आप देश विदेश या दुनिया में किसी भी कंप्यूटर का एक्सेस कर सकते है।

 

 

Leave a Comment