Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे 2023

Call Barring Kya Hai  आपने इसके बारे मैं सुना तो होगा लेकिन बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जिन्होंने इसको इस्तेमाल किया होगा।
दोस्तों आप सब लोग मोबाइल तो इस्तेमाल करते है और आप उनके काफी फीचर्स के बारे मैं जानते भी होंगे और उनका इस्तेमाल भी करते होंगे, लेकिन मोबाइल मैं कुछ ऐसे फीचर्स भी रहते है जिनके बारे मैं हमने सुना तो है लेकिन आजतक उनका इस्तेमाल नहीं किया है उनमे से एक फीचर है।
तो दोस्तों इस लेख मे मैं आपको इसको इस्तेमाल करने का तरीका और इसके क्यों और कब इस्तेमाल करने चहिये इसके बारे मैं बताऊंगा।

 

Call Barring kya hai

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से कॉल आने और जाने पर नियंत्रण करना चाहते है तो आप call barring का इस्तेमाल कर सकते है, call barring का मतलब ही कॉल को रोकना होता है, call barring की मदद से आप आउटगोइंग कॉल्स,इंटरनेशनल आउटगोइंग कॉल्स, सभी इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है, call barring तब इस्तेमाल कर सकते है जब हम कोई अर्जेंट काम कर रहे हो और बिलकुल डिस्टर्ब नहीं चाहते है न तो किसी को कॉल लगा पाए और नहीं ही किसी का कॉल आये।

 

You may also like : मॉडेम क्या है? | What Is Modem In Hindi

 

Call Barring कैसे चालू करे।

Call Barring को चालू करने की अलग अलग मोबाइल मैं अलग अलग सेटिंग रहती है लकिन ज्यादातर मोबाइल मैं एक जैसे ही सेटिंग रहती है तो आये जानते है इसको कैसे चालू करे।
  • सबसे पहले सेटिंग मैं जाये और Apps ऑप्शन पर क्लिक करे।
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे

     

  • Apps मैं जाने के बाद आपको System App Setting का ऑप्शन दिखेगा
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे

     

  • System App Setting पर क्लिक करने के बाद Call सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे

     

  • Call Setting पर क्लिक करने के बाद Advance Setting का ऑप्शन दिखाई देगा।
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे

     

  • जाइए ही आप Advance Setting ऑप्शन पैर क्लिक करेंगे Call Barring का ऑप्शन दिखाई देगा।
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे
    Call Barring kya hai | इसका इस्तेमाल कैसे करे

     

  • Call Barring पर क्लिक करने के बाद इसमें आपको यह ऑप्शन दिखाई देंगे :
  1. All Outgoing Calls
  2. International Outgoing Calls
  3. International Outgoing Calls Except to Home
  4. All Incoming Calls
  5. Incoming Calls While Roaming
इन सब ऑप्शन के सामने आप को off / on दिखाई देगा आप अपने जरुरत के हिसाब से इनको बंद चालू कर सकते है।

Call Barring के फायदे

अगर आप अपने मोबाइल के कालिंग सिस्टम को पूरी तरह से नियंत्रण मैं रखना चाहते है।
अगर आपको कोई ज्यादा महत्पूर्ण काम है तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
call barring के द्वारा आप अपने रोमिंग कॉल्स को रोक कर पैसे बचा सकते है।

Conclusion

दोस्तों यह लेख आपको कैसा लगा जरूर बताये, अगर इस लेख को पढ़ कर आपको सही जानकारी मिली है तो कृपया इस लेख के दूसरे लोगो के साथ भी जरूर शेयर करे , धन्यवाद्

FAQ :

Q1. आप किसी नंबर को आपको कॉल करने से कैसे ब्लॉक करते हैं?

Ans .एंड्रॉइड पर, सेटिंग्स/कॉल, कॉल रिजेक्शन पर जाएं। वह नंबर दर्ज करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं । आप डू नॉट कॉल सूची के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं या इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट को ब्लॉक करने के लिए मिस्टर कॉल जैसे तीसरे पक्ष के ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

Q2.क्या मैं किसी एरिया कोड से सभी कॉल्स को ब्लॉक कर सकता हूं?

Ans . पड़ोस फ़िल्टर जोड़ने से उस क्षेत्र कोड और उपसर्ग वाले नंबरों से सभी कॉल ब्लॉक हो जाती हैं, यहां तक ​​कि वैध कॉल भी।

Leave a Comment