Computer Laptop Mein Whatsapp Kaise Chalaye | सिर्फ 2 मिनट में

दोस्तों व्हाट्सप्प हमारी ज़िन्दगी का बहुत अहम् हिस्सा बन गया है आज हमे कुछ भी शेयर करना हो जैसे की फोटो, जरुरी डाक्यूमेंट्स, वीडियो, MP3 सब आसानी से शेयर करे सकते है तो आज हम सीखेंगे की Computer Laptop Mein Whatsapp Kaise Chalaye वो भी बिलकुल आसानी से, आप चाहे देश में हो या विदेश में एक सेकंड में आप कुछ भी कहीं भी भेज सकते है देखा जाये तो व्हाट्सप्प ने हमारे बहुत से काम आसान कर दिए है, आप व्हाट्सप्प अपने स्मार्ट फ़ोन में तो चलते ही होंगे आज हम सीखेंगे की अपने कम्प्टूयर और लैपटॉप में व्हाट्सप्प को कैसे चलाये।

व्हाट्सप्प से आप कालिंग, वीडियो कालिंग भी आसानी से कर सकते है और अगर आपके रिश्तेदार या दोस्त कोई भी विदेश में भी तो आप तुरंत ही उनसे कनेक्ट हो सकते है।

 

Computer Laptop Mein Whatsapp Kaise Chalaye

 

कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चालू करने का पहल तरीका

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में web.whatsapp.com  को ओपन करिये तो आपकी स्क्रीन पर व्हाट्सप्प का बारकोड ओपन हो जायेगा।

इसके बाद आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प को खोलना है जैसे ही आप व्हाट्सप्प को खोलेंगे तो राइट साइड में 3 डॉट्स दिखेंगे उसे आपको क्लिक करना है, क्लिक करने पर आपको linked device का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

जैसे ही आप linked device पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में कैमरा खुल जायेगा।

उस कैमरे से आपको कंप्यूटर या लैपटॉप पर दिख रहा बारकोड स्कैन करना है, जैसे ही आप बारकोड को स्कैन करेंगे तो logging in करके दिखाई देगा और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप स्क्रीन पर व्हाट्सप्प चालू हो जायेगा।

यह भी पढ़े

 

कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चालू करने के दूसरा तरीका

अब अपने अपने व्हाट्सप्प को दूसरे तरीके से भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खोल सकते है तो आये देखते है उस दूसरे तरीके को।

सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर web.whatsapp.com को ओपन करिये आपको स्क्रीन पर Link With Phone Number का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

जैसे ही आप लिंक विथ फ़ोन नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगर सिम्पली आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।

जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो अपने सामने एक कोड आ जायेगे।

इसके बाद वापस से आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सप्प चालू करना है और जो राइट साइड में 3 डॉट्स दिख रहे है उस पर क्लिक करना है और linked device को सेलेक्ट करना है।

जैसे ही आप linked डिवाइस पर क्लिक करेंगे तो फिर से कैमरा आपने होगा बारकोड स्कैन करने के लिए और कैमरे की नीचे दूसरा ऑप्शन link with Phone number भी दिखाई देगा उसको आपको सेलेक्ट करना है।

जैसे ही आप link with Phone number पर क्लिक करेंगे तो आपको कोड डालने के लिए बोला जायेगा।

जैसे ही आप अपने मोबाइल में कोड डालेंगे तो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सप्प खुल जायेगा।

कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चालू करने के तीसरा तरीका

कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में व्हाट्सप्प चलाने का तीसरा तरीका यह भी है की आप डायरेक्ट व्हाट्सप्प की ऑफिसियल वेबसाइट से व्हाट्सअप को डाउनलोड करके भी चला सकते है।

  • सबसे पहले आप व्हाट्सप्प की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.whatsapp.com/download पर जाये।
  • अब आपको वह पर राइट साइड में ऊपर डाउनलोड कर ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • जैसे ही डाउनलोड हो जाये उस पर डबल क्लिक करके उसको इस्टॉल कर ले।
  • जैसे ही इनस्टॉल करेंगे आपके सामने बारकोड ओपन हो जायेगा अब आपको जो पहले तरीके में बताया गया है वही तरीका आपको उपयोग करना है आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर व्हाट्सअप चालू हो जायेगा।

निष्कर्ष : दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरे बताये हुए तरीके समझ में आ गए होंगे और आप आसानी से अपने लैपटॉप या मोबाइल में व्हाट्सप्प चला पा रहे होंगे दोस्तों आपको मेरा आज का यह लेख कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताये तो जल्द ही मिलते है नए लेख के साथ धन्यवाद।

FAQ.

Q.1 व्हाट्सअप वेब कितने समय तक कँनेट रहता है?

Ans बिना मोबाइल कनेक्ट किये ही आप व्हाट्सप्प वेब पर ऑनलाइन रह सकते है अगर आप 14 दिन तक अपने मोबाइल को दुबारा से कनेक्ट नहीं करते है तो आप व्हाट्सअप से लोग आउट हो जायेंगे।

Q.2 एक मोबाइल पर कितने व्हाट्सअप चल सकते है?

Ans आप मोबाइल पर एक या फिर ड्यूल एप्प की मदद से 2 व्हाट्सअप भी चला सकते है।

Q.3 व्हाट्सअप में लास्ट सीन को कैसे छुपाये?

Ans सबसे पहले सेटिंग में जाकर प्रिवेसी ऑप्शन में जाना होगा यहाँ पर आपको लास्ट सीन का ऑप्शन मिलेगा।

 

Leave a Comment