Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai | 2 मिनट में पता करे

दोस्तों आज कल मोबाइल हर किसी के पास है और मोबाइल आज की दुनिया में बहुत जरुरत की चीज़ बन गयी है, कभी कभी आपके मोबाइल में भी कोई न कोई दिक्कत आ जाती होगी और आप भी परेशान होते होंगे की जाने किया दिक्कत आ गई है, टेक्नोलॉजी में कई ऐसे चीज़े आ गयी है जिनका इस्तेमाल करके आप जान सकते है की Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai , तो चलिए शुरू करते है अपने लेख को और आपको बताते है की अपने मोबाइल की खराबी को कैसे जान सकते है।

Mere Mobile Mein Kya Kharabi Hai

मोबाइल में खराबी आने पर अक्सर लोग जल्दबादी में मोबाइल फ़ोन बदल देते है, अब आपको ऐसा करने की जरुरत नहीं है आज में आपको कुछ एप्प्स के बारे में बताऊंगा, जिनको इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की ख़राब पता कर सकते है।
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे

TestM Hardwear App

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
दोस्तों आप इस एप्प की मदद से भी जान सकते है की आपके मोबाइल में क्या दिक्कत है, यह आपको कहाँ से मिलेगी तो आईये जानते है।
  • सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर में TestM Hardwear लिख कर सर्च करना होगा।
  • अब आपके सामने यह एप्प आ जाएगी सिम्पली आपको इसको डाउनलोड करना है।
  • एप्प डाउनलोड होने को बाद इसको ओपन कर ले अब इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आप को सबके पहले diagnostic ऑप्शन पैर क्लिक करना है।
  • diagnostic पर क्लिक करते ही आपके सामने quick testing का ऑप्शन आ जायेगा, इसके निचे आपको स्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यह आपको कुछ इंस्ट्रक्शन देगा उनको आपको फॉलो करना होगा और वह आपके मोबाइल के सभी पार्ट्स को बारी बारी से चेक करेगा।
  • इसके बाद वो आपको बता देगा की आपके मोबाइल की कौन से पार्ट में दिक्कत है।

You may also read : मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे | इन आसान तरीको से

Phone Doctor Plus

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
इस एप्प की मदद से भी आप आसानी से जान सकते है की आपके मोबाइल में क्या दिक्कत है यह एप्प आपके मोबाइल की पूरी हेल्थ की जानकारी देगा और यह मोबाइल की बैटरी, हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर , स्टोरेज सभी के बारे में आपको चेक करके बताएगा की कहाँ दिक्कत है, इसको भी आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
अगर आप कोई पुराना स्मार्ट फ़ोन खरीद रहे है तो इस एप्प की मदद से आप पता लगा सकते है की इसमें कोई दिक्कत तो नहीं है।
अंदर और बहार 30 से अधिक प्रकार के हार्डवेयर को चेक करता है।

Test Your Android App

मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे
यह भी मोबाइल की खराबी जानने के लिए बेहतरीन एप्प है यह भी आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी, आईये जानते है इस एप्प की मदद से आप क्या क्या कर सकते है
  • इस एप्प से आप wifi को भी चेक कर सकते है।
  • इस एप्प से आप ब्लूटूथ में आयी प्रॉब्लम को भी चेक कर सकते है।
  • इस एप्प से आप मोबाइल के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, स्पीकर, कैमरा, माइक्रोफोन, फिंगरप्रिंट सभी को आसानी से चेक कर सकते है।

Conclusion :

दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको मोबाइल की खराबी बताने वाले ऍप्स की जानकारी दी है जो की आपके लिए बहतु उपयोगी होगी, अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो क्रिया इसको और लोगो के साथ भी जरूर शेयर करे धन्यवाद।

FAQ

Q.1 मैं अपने फोन के स्वास्थ्य की जांच कैसे करूं?

Ans. यदि आप अपने फ़ोन ऐप पर *#*#4636#*#* डायल करते हैं , तो कोड एक छिपा हुआ मेनू खोलता है। इसमें आपकी बैटरी स्थिति, उपयोग के आँकड़े और वाई-फाई कनेक्टिविटी सहित फ़ोन की जानकारी शामिल है।

Q.2 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फोन आंतरिक रूप से क्षतिग्रस्त है?

Ans. आमतौर पर मेरे फ़ोन के आंतरिक क्षति के क्या संकेत होते हैं? संकेत यह होंगे कि यह अचानक वैसा कार्य नहीं कर रहा है जैसा इसे करना चाहिए। बैटरी का तेजी से डिस्चार्ज होना, स्क्रीन का रंग खराब होना या प्रतिकूल प्रतिक्रिया होना, यह अब उस तरह से काम नहीं करती जैसे इसे करना चाहिए, ये बस कुछ चीजें हैं।

Leave a Comment