WordPress Par Blog Kaise Banaye | पूरी जानकारी हिंदी में 2024

दोस्तों आज हम बात करेंगे की WordPress Par Blog Kaise Banaye अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको इसके लिए एक प्रोफेशनल होस्टिंग लेनी होगी जिससे की आपका ब्लॉग बहुत ऊंचाई तक जाये।

 

 

WordPress Par Blog Kaise Banaye

दोस्तों वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए हमे एक होस्टिंग की जरुरत होती है उसके माध्यम से हम एक अच्छी सी वेबसाइट बना कर अपने ब्लॉग्गिंग की जर्नी को शुरू कर सकते है में आज के इस लेख में बताऊंगा की कौन सी होस्टिंग आप के लिए बेस्ट रहेगी।

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए कौन सी होस्टिंग चुने

वैसे तो मार्किट में आपको कई तरह की होस्टिंग प्रदान करने वाली कंपनी मिल जाएँगी अगर आप एक बेस्ट होस्टिंग खरीदना चाहते है तो में आपको होस्टिंगर की होस्टिंग लेने के लिए बोलूंगा जो की अभी में भी इस्तेमाल कर रहा हू, यह बहुत ही काम कीमत में एक बढ़िया होस्टिंग प्रदान करती है साथ में आपको एक डोमेन नेम भी फ्री मिलता है इसके अलावा आपको इसमें बहुत सारे प्लगिन्स मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही खूबसूरती के साथ पोस्ट लिख सकते है, इसमें अलग से कुछ कोडिंग करने की कोई जरुरत नहीं होती है खुद ब खुद आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में भी सबमिट हो जायेगा, और यह खुलने में भी बहुत ही फ़ास्ट है बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है।

होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे ले

दोस्तों होस्टिंगर से होस्टिंग लेना बहुत ही आसान है में आपको पूरी प्रोसेस बता रहा हू जिससे आप आसानी से होस्टिंग खरीद सकते है।

  • सबसे पहले आप होस्टिंगर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hostinger.in पर जाइये।
  • जैसे ही आप होस्टिंगर की वेबसाइट पर आते है वह पर थोड़ा सा नीचे आपको इसके प्लान्स दिख जायेंगे, यहाँ पर आपको होस्टिंगर के तीन प्लान्स देखने को मिल जायेंगे आप अपने बजट के हिसाब से वो प्लांट ले सकते है ।
  • जो भी प्लान अपने लिए है उसको ऐड तो कार्ट करिये
  • अब आपको होस्टिंगर की साइट पर sign up करना होगा अगर आपके पास जीमेल का अकाउंट है तो आप उससे ही लॉगिन हो सकते है ।
  • अब आप यहाँ पर पेमेंट का तरीका सेलेक्ट करे की आप कैसे पेमेंट करना पसंद करेंगे ।
  • जैसे ही आप पेमेंट कम्पलीट करेंगे आप की मेल पर कन्फर्मेशन आ जायेगा और आपकी होस्टिंग खरीदने की प्रिक्रिया पूरी हो जाएगी ।
  • अब अपने होस्टिंग तो खरीद ली अब आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है आप नीचे दिए गए वीडियो को दिख कर आसानी से वर्डप्रेस इनस्टॉल कर सकते है और उसका SEO भी कर सकते है ।

 

वर्डप्रेस पर नयी पोस्ट कैसे लिखे

  • वर्डप्रेस पर नयी पोस्ट ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको डैशबोर्ड पर जाना होगा।
  • अब आपका यहाँ पर पोस्ट का ऑप्शन दिखेगा उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो ऐड न्यू का ऑप्शन आएगा उस को आपको ओपन करना है ।
  • जैसे ही वो ओपन होगा  आपके सामने एक स्क्रीन आ जाएगी पोस्ट टाइप करने के लिए अब आप अपनी पोस्ट टाइप करे ।
  • इसके बाद आपको एक इमेज भी लगाना होगी ।
  • इसमें इंटरनल लिंकिंग भी करना होगी मतलब आपके दूसरे पोस्ट की लिंक भी आपको अपनी इस पोस्ट में देनी होगी।
  • आपको इसमें SEO  का भी पूरा ध्यान देना होगा वो कैसे करना है इसका भी वीडियो मैं अपने इस लेख में दे रहा हु।

 

सारांश :

दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये अगर आपका कोई भी सवाल हो और टेक्नोलॉजी में किसी भी चीज़ की जानकारी चाहते है तो जरूर बताये में उस पर भी लेख लेकर आऊंगा आपके लिए धन्यवाद।

FAQ.

Q.1 वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छी थीम कौन सी है ?

Ans  वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छी थीम generatepress है जो की बहुत ही फ़ास्ट है ।

Q.2 क्या वर्डप्रेस पर फ्री थीम्स भी है ?

Ans हा वर्डप्रेस पर काफी थीम्स ऐसी है जो की बिलकुल फ्री है ।

 

 

3 thoughts on “WordPress Par Blog Kaise Banaye | पूरी जानकारी हिंदी में 2024”

Leave a Comment