Airtel Ka Number Kaise Nikale | Airtel का नंबर कैसे पता करे 2 मिनट में

दोस्तों कभी कभी ऐसा भी होता है की हम कोई नयी सिम लेते है और अपना मोबाइल नंबर खुद ही भूल जाते है और जरुरत के समय याद नहीं आता है, आज में आपको Airtel Ka Number Kaise Nikale इसके बारे में बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल का नंबर आसानी से जान सकते है

Airtel Ka Number Kaise Nikale

Airtel का नंबर USSD कोड के द्वारा निकाले।

डायल *1#

डायल *121#

डायल *282#

डायल *121*9 #

डायल *121*2#

डायल *121*1 #

डायल *140*175#

डायल *141*123#

डायल *140*1600#

*400*2*1*10#

इन तीनो नंबर को आप अपने मोबाइल पर डायल करे आपको स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर दिख जायेगा।

You may also like : UPI क्या है और कैसे काम करता है | Full Form Of UPI

Airtel का नंबर Airtel Thanks App से निकाले।

सबसे पहले मोबाइल की एप्लीकेशन को ओपन करना है।

इसमें आपको ऊपर साइड में अकाउंट का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर आपको क्लिक करना है।

अब आपको अकाउंट के सेक्शन में आपको मोबाइल नंबर दिख जायेगा।

Airtel का नंबर कैसे निकाले | Airtel का नंबर कैसे पता करे
Airtel का नंबर कैसे निकाले | Airtel का नंबर कैसे पता करे

Airtel का नंबर SMS से निकाले।

मोबाइल नंबर SMS से निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल से 198 पर कॉल करना होगा।

अब आपके पास ऑप्शन आएगा की वैलिडिटी देखने के लिए एक दबाये।

जैसे ही आप 1 डायल करेंगे स्क्रीन पर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

 

Airtel का नंबर कैसे निकाले | Airtel का नंबर कैसे पता करे
Airtel का नंबर कैसे निकाले | Airtel का नंबर कैसे पता करे

 

Airtel का नंबर कस्टमर केयर से पता करे।

सबसे पहले अपने मोबाइल से 198 या फिर 121 डायल करे।

इसके बाद आपको अपनी भाषा चुनने के लिए कहा जायेगा।

अब जो आपको कस्टमर केयर जो बोलेगा आपको वो फॉलो करना होगा।

सारे स्टेप फॉलो करने के बाद आप की बात कस्टम केयर एक्सक्यूटिव से होगी।

वो आपको सिम से ले कर जो भी दिक्कत होगी वो सब दिक्क्तों का समाधान करेगा वो चाहे आपको बैलेंस पता करना है या फिर आपको अपना मोबाइल नंबर पता करना हो।

 

You may also read : Whatsapp पर लॉक कैसे लगाए | How To Lock Whatsapp

 

Airtel का नंबर अपने स्मार्ट फ़ोन से निकाले।

स्मार्टफोन से अपना नंबर निकलने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग्स में जाना होगा।

सेटिंग में जाने के बाद आपको नीचे about phone का ऑप्शन मिलेगा।

about फ़ोन में जाने के बाद आपको status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

जैसे ही आप status पर क्लिक करेंगे वह पर आपको अपना मोबाइल नंबर दिखाई देगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको airtel का नंबर निकालने के कुछ आसान से तरीके बताये है जिनका उपयोग करने आप आसानी से अपना नंबर निकल सकते है और दुसरो को भी मदद कर सकते है, अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो कृपया दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे, धन्यवाद।

FAQ.

Q.1 एयरटेल का रिचार्ज कैसे चेक किया जाता है?

Ans. एयरटेल मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए ग्राहकों को अपने फोन से *123# डायल करना होगा।

Q.2 मैं डुप्लीकेट एयरटेल सिम कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans. किसी एयरटेल स्टोर या अधिकृत रिटेलर पर जाएँ। एक वैध आईडी प्रमाण और पता प्रमाण ले जाएं। एयरटेल प्रतिनिधि को सूचित करें कि आप अपने पुराने नंबर के लिए नया सिम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं। आवश्यक फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।

Q.3 एयरटेल सिम रिप्लेसमेंट का चार्ज क्या है?

Ans. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों से एक सिम रिप्लेसमेंट की फीस 30 रुपये लेते हैं। वहीं, रिलायंस जियो की तरफ से सिम रिप्लेसमेंट के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।

Q.4 एयरटेल डाटा चेक नंबर क्या है?

Ans. *121# – इस कोड का उपयोग एयरटेल 3जी और एयरटेल 4जी ग्राहक यह जांचने के लिए करते हैं कि उनके फोन में कितना डेटा बचा है।

 

Leave a Comment