Mobile Se PAN Card Kaise Banaye | online पैन कार्ड कैसे बनाएं 5 मिनट में

दोस्तों आज कल पैन कार्ड की जरुरत कई जगहों पर पड़ती है वो चाहे इनकम टैक्स जमा करने के टाइम या फिर कोई नया वाहन जब फाइनेंस करवाते है या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाते है और आइडेंटिटी के लिए भी पैन कार्ड बहुत जरुरी होता है तो दोस्तों आज के इस लेख में आपको Mobile Se PAN Card Kaise Banaye के बारे में बता रहा हू मेरी बताई हुई बातो को फॉलो करके आप आसानी से पैन कार्ड के लिए अपने मोबाइल से ही अप्लाई कर सकते है , तो आईये शुरू करते है।

Mobile Se PAN Card Kaise Banaye

पैन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है ताकि otp से वेरीफाई हो सके।

पैन कार्ड कैसे बनाये

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | online पैन कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | online पैन कार्ड कैसे बनाएं

 

                          You may also read : मेरे मोबाइल में क्या खराबी है | 2 मिनट में पता करे

पहला तरीका

  • मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको इंस्टेंट इ-पैन का विकल्प दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने I confirm that लिखा आ जायेगा उस पर आपको क्लिक करना है और continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने टर्म्स का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करके continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपका जो नंबर आधार कार्ड से लिंक है उस पर otp आएगा वो otp डाल कर आपको continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी जो आपके आधार से ली गयी है वो accept करके continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपका इ-पैन कार्ड बन गया है आपके पास मैसेज आ जायेगा।
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | online पैन कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | online पैन कार्ड कैसे बनाएं

 

दूसरा तरीका

  • NSDL वेबसाइट पर जाये।
  • NSDL की साइट पर जाने के बाद Apply Online का ऑप्शन आता है वह पर आपको क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपनी पूरी जानकारी इस फॉर्म में भरना होगी।
  • अब आपको यहाँ पर पूछा जायेगा की आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए या नहीं और आधार नंबर के लास्ट के ४ डिजिट दर्ज करना होंगे।
  • अब आपको यहाँ पर I hereby agree that my photograph as available in Aadhar shall be printed on the PAN Card का ऑप्शन आएगा उस पर आपको yes कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पेरेंट्स डिटेल देना होगी उसके बाद next पर क्लिक करना है अब आप कांटेक्ट & other डिटेल्स पर आ जायेंगे यहाँ पर आपको अपनी पूरी डिटेल देना है।
  • अब आपको यहाँ पर AO Code दर्ज करना है, यहाँ पर आपको Area Code, AO Type, Range Code देखने को मिलेगा अगर आपको इन सब के बारे में नहीं पता है तो निचे दिए गए For Help on AO code, select from the following से पता कर सकते है।
  • अब आपको पूरी जानकारी सही सही भरके इस फॉर्म को सबमिट करना है सबमिट करते ही आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा, आपको मामूली से पेमेंट करना है वो आप अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से भी कर सकते है।
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | online पैन कार्ड कैसे बनाएं
मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं | online पैन कार्ड कैसे बनाएं

 

तीसरा तरीका

  • आप अपना पैन कार्ड Umang App के द्वारा भी बना सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से umang app डाउनलोड करना होगी।
  • इसको ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर होना होगा।
  • अब आपके सामने MPIN क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा अब आपको 4 डिजिट का नंबर डॉन ऑप्शन में डाल कर सबमिट करना होगा।
  • अब आपके सामने umang app का पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आपको आल सर्विसेज में जाकर पैन कार्ड को सर्च करना है।
  • अब आपके सामने my pan का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके आपको New Pan Card ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने esign का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे अब आपके सामने पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जायेगा।
  • सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल भरना है, एप्लिकेंट स्टेटस में indivisual को सेलेक्ट करे और पैन कार्ड मोड के ऑप्शन है both physical pan card और E-PAN Card को सेलेक्ट करे।
  • अब title में आपको man और woman के हिसाब से टाइटल सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद अपने फादर का नाम डाल कर next पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको एड्रेस डिटेल का ऑप्शन आएगा इसमें आपको पूरी एड्रेस डिटेल देनी है पिन कोड के साथ।
  • अब आपके सामने financial डिटेल पूछी जाएगी इसमें आपको No Income पर क्लिक करके next करना है।
  • इसके बाद आपसे identity प्रूफ का ऑप्शन आएगा आपको आधार पर क्लिक करना है।
  • भरी हुई जानकारी को देखा चाहते है तो आप प्रीव्यू पर क्लिक करके भी देख सकते है।
  • अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करके आपको पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा तीनो ऑप्शन में आधार कार्ड अपलोड करे फिर अपना फोटो और सादा कागज लेकर अपने हस्ताक्षर अपलोड करे सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद otp ऑप्शन पर क्लिक करे आपके पास otp आ जायेगा अब आपका पैन कार्ड का फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा।
  • अब आपकी मेल पर 3 से 4 दिन में पैन कार्ड आ जायेगा।

निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में मैंने आपको पैन कार्ड बनाने के कुछ आसान तरीके बताये है इनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपना या फिर दुसरो को पैन कार्ड बना सकते है अगर मेरा यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसको दुसरो को साथ भी जरूर शेयर करे धन्यवाद्।

FAQ.

Q.1 क्या मुझे तुरंत पैन कार्ड मिल सकता है?

Ans. तत्काल ई-पैन सेवा उन सभी व्यक्तिगत करदाताओं के लिए उपलब्ध है, जिन्हें स्थायी खाता संख्या (पैन) आवंटित नहीं किया गया है, लेकिन उनके पास आधार है।

Q.2 पैन कार्ड रीप्रिंट करने में कितना समय लगता है?

Ans. आवेदन की तारीख से 15-20 दिनों की समय सीमा के भीतर आपको अपना डुप्लिकेट पैन कार्ड मिल जाएगा।

Q.3 मोबाइल पर पैन कार्ड कैसे देखें?

Ans. आप केवल एक SMS कर के भी अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं। पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म या अपडेट फॉर्म जमा करने के 3 दिनों के बाद आप स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए “NSDLPAN” और उसके बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर “57575″ पर SMS करें। आपको जल्द ही एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जाएगा।

2 thoughts on “Mobile Se PAN Card Kaise Banaye | online पैन कार्ड कैसे बनाएं 5 मिनट में”

Leave a Comment