Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps

दोस्तों एक लेख में आपको Best 5 Photo Banane Wale Apps के बारे में बता रहा हु जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोटोज एडिट कर सकते है और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।
दोस्तों मोबाइल के आने के बाद हमारे बहुत सारे काम आसान हो गए है, पहले हम कहीं भी जाते थे तो कैमरा साथ मे ले जाना पड़ता था फिर उसके रील्स देखने पड़ते थे, फिर उसको अलग से ले जाने का झंझट, लेकिन मोबाइल आने के बाद इन सभी झंझटो से मुक्ति मिल गयी है, आज अगर आपको कहीं पर भी फोटो लेना है बस मोबाइल हो तो एक क्लिक मैं फोटो का काम हो जाता है, वो फिर चाहे ऑफिस मैं हो, पार्क में हो, या फिर कहीं भी आप घूमने जाते है जल्दी से आप का काम हो जाता है, आप भी सोशल मीडिया पर काफी फोटोज शेयर करते होंगे, आप भी चाहते होंगे की मैं अपनी अच्छी से अच्छी फोटो शेयर करूँ, जिससे मैं और ज्यादा अच्छा दिखू, इसलिए आज मैं आपको 5 बेस्ट फोटो बनाने वाले एप्स के बारे मैं बता रहा हु, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फोटोज का बैकग्राउंड, कलर और भी बहुत कुछ चेंज कर सकते है वो भी बड़ी आसानी से।

 

Best 5 Photo Banane Wale Apps

 

Best Top 5 Photo Banane Wala App | Photo Editing Apps
Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps
(1) Picsart : यह प्ले स्टोर पर फ्री मिलने वाली बेहतरीन एप्प है जिसको 1 बिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, प्ले स्टोर पर इसकी रैंकिंग 4.2 है जो की काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है, इस एप्प से आप बैकग्राउंड आसानी से हटा सकते है और इसमें आपको सैकड़ो स्टाइल वाले फ़िल्टर मिल जायेंगे, इमेज चेंज करने के लिए इसमें आपको AI जेनेरेटर भी मिलता है, Edit Photo , Edit Video , Make a Collage , Backgrounds जैसे भी कई ऑप्शन मिल जायेंगे।
एडिट करने के लिए फीचर्स – Tools, Effects, Beautify, Sticker, Cutout, Text, Add Photo, Brushes, Draw, Frame etc.
फोटो इफ़ेक्ट ऑप्शन – FX, Canvas, Sketch, Blur, Artistic, Magic, Pop Art, Distort, Paper, Colors etc.

 

Best Top 5 Photo Banane Wala App | Photo Editing Apps
Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps

(2) Snapseed – इस एप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.2 है, इसको 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इसमें आपको 29 टूल्स और फिल्टर्स मिल जायेंगे जिसमे हीलिंग, ब्रश, स्ट्रक्टर, HDR आदि शामिल है, और इसमे Expend, Double Exposer, Selective आदि ऑप्शन भी उपलब्ध है, Tools वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर Tune Images, Details, Curves, Vintage, Drama, Selective आदि टूल्स दिखेगे

 

Best Top 5 Photo Banane Wala App | Photo Editing Apps
Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps
(3) Adobe LightRoom – इस एप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 है, इसको 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, adobe Lightroom app में आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल तरिके से एडिट कर सकते है, Adobe light room photo capture और photo editing के लिए बेस्ट अप्प है इससे आप अपनी फोटो को कही से भी एडिट कर सकते है इसमें photo editing के लिये बहुत से टूल जैसे healing, crop, profiles, auto, light, color, effects, detail, optics, presets आदि मिलते है

 

Best Top 5 Photo Banane Wala App | Photo Editing Apps
Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps

(4) Adobe Photo Express – इस एप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.3 है, इसको 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इस एप्प मैं आपको Selective Editing, Advanced Healing, Perspective Correction, Remove Noise, Apply Blur, Persnolize With Style जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

 

Best Top 5 Photo Banane Wala App | Photo Editing Apps
Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps
(5) PhotoDirector: AI Photo Editor – इस एप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.4 है, इसको 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, इस एप्प मैं आपको Object Removal, Face Shaper, Sky Replacement, Light Rays, Magic Brush , Pic Collage Maker, Gradient Masks, Blur Photo Editor, Sticker Maker, Image Crop and Rotate जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

 

Conclusion : दोस्तों वैसे तो मेरे द्वारा बताई गयी सब एप्प्स फोटो एडिटिंग के लिए अच्छी है लेकिन रिव्यु के हिसाब से अभी सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्प PhotoDirector: AI Photo Editor है इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स मिल जायेंगे।

2 thoughts on “Best 5 Photo Banane Wale Apps | Photo Editing Apps”

Leave a Comment