Google Adsense Approve कैसे ले – (24 घंटे में)

दोस्तों अपने ब्लॉग्गिंग तो शुरू कर दी होगी लेकिन आपको यह नहीं पता होगा की Google Adsence Approve कैसे ले तो मैंने आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहा हु जिससे आप गूगल एडसेन्स का अप्रूवल आसानी से ले सकते है।

आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपको बस मेहनत करना है और एक दिन आपको गूगल एडसेन्स का अप्रूवल जरूर मिलेगा कुछ लोग कुछ बार कोशिश करते है और गूगल उनको रिजेक्ट कर देता है कोई बात नहीं आप मेहनत करो और कोशिश करो एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

 

Google Adsense Approve कैसे ले

दोस्तों अपने गूगल एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए कोशिश तो की होगी लेकिन आपको अप्रूवल नहीं मिला होगा कुछ न कुछ कारणों से आपका approva;  रिजेक्ट हो जाता होगा तो आज हम इन्ही बातो पर बात करेंगे की गूगल एडसेन्स का अप्रूवल बार बार रिजेक्ट क्यों हो जाता है और इसको कैसे ठीक करे की हमे अप्रूवल आसानी से मिल जाये।

गूगल एडसेंस क्यों जरुरी है

अगर आप अपने ब्लॉग से इनकम करना चाहते है तो आपको गूगल एडसेन्स का अप्रूवल लेना जरुरी है क्यों की अगर हमने ब्लॉग्गिंग शुरू कर दी है और हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आ रहा है तो इस ट्रैफिक का कोई मतलब नहीं है जब तक हमे गूगल एडसेन्स कर अप्रूवल नहीं मिलता है  गूगल एडसेन्स से हमारे ब्लॉग पर विज्ञापन आना शुरू हो जाता है और जैसे ही कोई हमारे ब्लॉग पर आता है और उन विज्ञापनों पर क्लिक करते है तो उससे हमारी इनकम होती है इसलिए गूगल एडसेन्स का अप्रूवल बहुत ही ज्यादा जरुरी है ।

Google Adsense Approve

Google Adsense Approve कैसे ले-

गूगल एडसेन्स का अप्रूवल लेने के लिए कुछ टिप्स

अगर आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेन्स का अप्रूवल जल्दी से जल्दी लेना चाहते है तो आपको निम्न लिखत बातो का ध्यान रखा होगा ।

  • अगर अपने अपना ब्लॉग ब्लॉगर पर बनाया है तो आपको थीम ऐसी सेलेक्ट करना होगी जो की SEO फ्रेंडली हो अगर आपकी थीम SEO फ्रेंडली होगी तो अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ज्यादा आएगा और गूगल एडसेन्स का अप्रूवल भी जल्दी मिल जायेगा ।
  • अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप Generatepress  थीम इस्तेमाल करे इससे आपको गूगल एडसेन्स का अप्रूवल जल्दी मिल जायेगा।
  • ब्लॉग के लिया जरुरी पेज जरूर बनाये जैसे की Contact Us , About Us , Disclaimer , Privacy Policy , Terms & Conditions आदि।
  • अपना ब्लॉग एक ही टॉपिक पर बनाये जैसे की अगर आप स्पोर्ट पर बना रहे है तो स्पोर्ट से संभंदित जानकारी ही अपने ब्लॉग पर पोस्ट करे ऐसे न हो की आप थोड़ा टेक्नोलॉजी पर और थोड़ा रेसेपी पर ब्लॉग पोस्ट कर रहे है ऐसा नहीं करना है ।
  • गूगल एडसेन्स का अप्रूवल लेने की जल्दी नहीं कर पहले आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके कुछ पोस्ट डालिये ताकि गूगल को लगे की आप लम्बे समय तक काम करेंगे और उसके कुछ टाइम बाद गूगल एडसेन्स के लिए अप्लाई करे।
  • आपको कही से भी अपनी पोस्ट लिखने के लिए कॉपी पेस्ट नहीं करना है आपको ओरिजिनल कंटेंट ही लिखना है अगर अपने ऐसा किया तो आपको गूगल एडसेन्स का अप्रूवल नहीं मिल पायेगा।
  • हमेशा अपने ब्लॉग पर लीगल कंटेंट ही पोस्ट करे कभी भी जैसे की गैंबलिंग हैकिंग आदि टाइप की पोस्ट न डाले।
  • अगर आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेन्स का अप्रूवल लेना चाहते है तो थर्ड पार्टी विज्ञापनों की इस्तेमाल न करे इससे भी आपको गूगल एडसेन्स का अप्रूवल नहीं मिल पायेगा ।
  • अपने ब्लॉग पर हमेशा SSL सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करे इससे आपको अप्रूवल भी जल्दी मिल जायेगा और आपको साइट को कोई हैक भी नहीं कर पायेगा ।

 

 

हमे गूगल एडसेन्स का अप्रूवल क्यों नहीं मिलता है उसके कुछ कारण।

  • ब्लॉग पर ज्यादा कंटेंट नहीं होना ।
  • आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं होना।
  • अगर आप किसी कस्टम डोमेन को उपयोग नहीं करते है इससे भी अप्रूवल मिलने में देरी होती है, अगर आपका ब्लॉगर पर ब्लॉग है तो आप godaddy या कई और भी कंपनी है उनसे डोमेन परचेस करने ताकि आपकी यूआरएल में .com, .in , .co.in लग जाये तो आपको अप्रूवल जल्दी मिल जायेगा।
  • अपने ब्लॉग को 1-2 महीने पुराना हो जाने दे तभी आप अप्लाई करे ।
  • अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट डालते रहे ऐसा नहीं की आज पोस्ट डाल दी फिर अगले हफ्ते में डाल रहे है ऐसा नहीं करना है शुरू में हो सकते तो रोज़ एक पोस्ट डाले।
  • सोशल मीडिया के बटन अपने ब्लॉग में ऐड करे।
  • अपने ब्लॉग पर आपके टॉपिक के अनुसार इमेज का भी इस्तेमाल करे यह भी बहुत ही जरुरी है, आपको कही से भी इमेज कॉपी या डाउनलोड नहीं करना ही आपको अपनी इमेज खुद ही बनाना है इमेज बनाने की लिए आप Canva.com का उपयोग कर सकते है।  
  • अपने ब्लॉग से रेलेटेड सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम पर पेज बनाये।
  • कुछ पोस्ट कम से कम 2000 वर्ड्स की जरूर लिखे जिससे आपको अप्रूवल मिलने में आसानी हो जाएगी।
  • आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक की चिंता न करे अगर ट्रैफिक नहीं भी आ रहा होगा तो भी आपको गूगल एडसेन्स का अप्रूवल मिल जायेगा बस आपके आर्टिकल्स क्वालिटी वाले होना चाहिए।

गूगल एडसेन्स अकाउंट कैसे बनाये

  • गूगल एडसेन्स का अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर गूगल एडसेन्स लिख कर सर्च करना होगा।
  • जैसे ही गूगल एडसेन्स की साइट दिखे वहा पर क्लिक करे अब आपके सामने एडसेन्स की साइट खुल जाएगी यहाँ पर आपको log in का ऑप्शन आएगा आपको अपनी Gmail की id से लॉगिन करना है।
  • अब आपको अपना यहाँ पर डोमेन नाम डालना है जैसे की मेरे साइट का डोमेन नाम है technofreinds.com
  • इसके बाद नीचे आपको ईमेल डालने का ऑप्शन आएगा अब आपको यहाँ पर वही ईमेल डालना है जो की अपने ब्लॉग स्टार्ट करते टाइम डाली थी मतलब जो आपके ब्लॉग के साथ रेजिस्टर्ड है।
  • अब आपको save & continue पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पेमेंट एड्रेस डिटेल का ऑप्शन आएगा जिसको आपको भरना है ।
  • Account  Type  में individual  को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामने नाम & एड्रेस का ऑप्शन आएगा इसमें आपको अपना पूरा नाम और पता देना होगा।
  • उसके बाद सिटी में अपने शहर का नाम डाल दे।
  • पोस्टल कोड में अपना पिन कोड डाल दे।
  • स्टेट में आप किस राज्य से है वो डाल दे।
  • फ़ोन नंबर में अपना फ़ोन नंबर डाल कर सबमिट पर क्लिक कर दे आपका गूगल एडसेन्स का अकाउंट रेडी है ।

निष्कर्ष :

तो दोस्तों अपने आज पढ़ा की गूगल एडसेन्स क्या है और इसका अप्रूवल लेने के लिए क्या क्या करना पड़ता है अगर आपको अप्रूवल नहीं मिलता है तो कोई बात नहीं उदास होने की जरुरत बिलकुल नहीं है बस मेहनत करते रहिये एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी मुझे भी अभी तक अप्रूवल नहीं मिला लेकिन में अभी भी पोस्ट लिखता रहता हु और एडसेन्स अप्रूवल के लिए कोशिश करता हु एक दिन मुझे अप्रूवल मिल जियेगा तो दोस्तों आप को मेरी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये धन्वायद ।

FAQ

Q.1 गूगल एडसेन्स को अप्प्रूव होने में कितना टाइम लगता है ?

Ans  देखिये यह सब आपके कंटेंट क्वालिटी के ऊपर  है जैसे आप कंटेंट लिखेंगे गूगल एडसेन्स का अप्रूवल उतना ही जल्दी मिलेगा किसी किसी को 24 घंटे में ही मिल जाता है और किसी किसी को महीनो भी लग जाते है ।

Q.2 गूगल एडसेन्स का पेमेंट कितने दिन में मिलता है ?

Ans पेमेंट जारी करने के बाद आपको सात दिन के अंदर मिल जाता है।

Q.3 गूगल एडसेन्स पिन कितने दिन में आता है ?

Ans वैसे तो गूगल एडसेन्स पिन 3 हफ्ते के अंदर आ जाता है अगर आपको नहीं मिलता है तो दूसरे पिन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Q.4 बिना वेबसाइट के भी एडसेन्स अकाउंट बना सकते है?

Ans हां बिना वेबसाइट के भी गूगल एडसेन्स से पैसा कमा सकते है आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके भी पैसा कमा सकते है ।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment