Ring App क्या है | Ring App से लोन ले सिर्फ 2 मिनट में

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की Ring App क्या है और इससे लोन लेने का पूरा तरीका जानेंगे, हमे कभी न कभी अचानक पैसे की जरुरत होती है और कुछ लोगो का ऐसा होता है की उनको किसी रिश्तेदार या फिर दोस्तों से पैसे मांगने में शर्म आती है।

आजकल हमे ऐसी बहुत सारी ऍप्स प्ले स्टोर पर मिल जाती है जो की हमे तुरंत लोन प्रदान करती है लेकिन इसमें कुछ ऍप्स ऐसी रहती है जो की फेक भी होती है, इसलिए हमे जब भी लोन की जरुरत है बहुत सोच समझकर किसी भी एप्प से लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए।

तो आज के इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे की रिंग एप्प क्या है और इससे लोन लेना चाहिए या नहीं इस एप्प से जुडी हर चीज़ में हम विस्तार से बात करेंगे तो आये शुरू करते है अपने इस लेख को।

 

Ring App क्या है

रिंग एप्प एक ऐसी एप्प है को की आपको एक क्रेडिट लिमिट देती है इसका उपयोग करके आप किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके या फिर आप किसी भी स्टोर पर आसानी से पेमेंट कर सकते है और बाद में इसका बिल जेनेरेट होता है और आप बाद में इसका पेमेंट कर सकते है कुल मिलकर अगर देखा जाये तो यह पे लेटर तरह की आप है किसी सामान की जरुरत पड़ने पर अगर आपके पास पैसे नहीं है तो इसका उपयोग करके आप आसानी से सामान ले सकते है, यहाँ पर आपको बिना किसी इंटरेस्ट के क्रेडिट मिल जाती है और इसका एक फायदा यह भी है की आप इस क्रेडिट को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है वो भी बड़ी आसानी के साथ।

Ring App कहाँ से डाउनलोड करे

रिंग एप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी या फिर आप मेरे इस लिंक (Ring App) से भी डाउनलोड कर सकते है इसकी रेटिंग भी प्ले स्टोर पर 4.6 है को 10 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

 

Ring App से लोन भी ले सकते है

जी हाँ आप रिंग एप्प से क्रेडिट लिमिट के अलावा लोन भी ले सकते है इसमें आपको 5 लाख तक का लोन मिल जाता है।

Ring App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे

दोस्तों रिंग एप्प में लोन के लिए अप्लाई करना भी ही आसान है आइये जानते है।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको डालकर आपको वेरीफाई करवाना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपको लोकेशन ऑफ़ फ़ोन को एक्सेस करने की परमिशन ली जाएगी।
  • इसके बाद आपसे आपके बारे में कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएँगी वो आपको देना है जैसे की आपका नाम , आपके माता पिता का नाम , आपको ईमेल id आपकी जनम तिथि आदि।
  • जैसे ही आप यह जानकारी भरते है तो आपको digi locker एप्प की मदद से आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करवाना होगा।
  • इसके बाद आपको एक सेल्फी अपलोड करने के लिए बोला जायेगा सेल्फी अपलोड करने के बाद आपको प्रोसीड करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जायेगा जैसे ही सब डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाएंगे आप लोन लेने की लिए रेडी हो जाओगे अब आपको अपनी जरुरत के अनुसार लोन ले सकते है।
  • अब आपको अपनी बैंक डिटेल देना होगी जिसमे आप लोन अमाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते है।

Ring App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

रिंग एप्प से लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज आपको तैयार रखे होंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • आपकी पूरी बैंक डिटेल

Ring App से लिए हुए लोन को चुकाने की लिए कितना समय मिलता है

लोन को चुकाने की लिए आपको 3 महीने से 24 महीने तक का समय मिलता है।

Ring App सुरक्षित है

रिंग एप्प NBFC और RBI द्वारा प्रमाणित है आपको इसके उपयोग कर सकते है।

Ring App से लोन लेने के लिए योग्यता

रिंग एप्प से लोन लेने किये आप भारतीय होने चाहिए और आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा की होना चाहिए।

Ring App की कुछ खास बातें

  • यह एक भारतीय लोन एप्प है।
  • यह बहुत ही सुरक्षित और आसान है।
  • बिना किसी कागजी कारवाही के लोन मिल जाता है।
  • बहुत ही कम समय में लोन मिल जाता है।
  • बिना किसी इंटरेस्ट के लोन मिल जाता है।

Ring App पे लेटर से और क्या कर सकते है

रिंग एप्प के द्वारा आप किसी भी स्टोर से परचेस कर सकते है।

  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
  • बिजली का बिल भर सकते है।
  • ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
  • सिलिंडर बुक कर सकते है।

Ring App के कस्टमर केयर नंबर

+91 22 4143 4380

+91 22 4143 4302

+91 20 6813 5496

E-Mail – care@paywithring.com

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस एप्प में वो सब जानकारी देने की कोशिश की है जो को आप जानना चाहते है आपको मेरा यह लेख कैसा लगा एक बार कमेंट करके जरूर बताये और अगर अच्छा लगा हो तो इसको दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे धन्यवाद।

FAQ

Q.1 Ring App का मालिक कौन है ?

Ans  Ring एक मेड इन इंडिया क्रेडिट प्लेटफार्म है जो की ONEMi द्वारा संचालित की जाती है।

Q.2 क्या रिंग एप्प की क्रेडिट लिमिट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है ?

Ans  हां आप आसानी से क्रेडिट लिमिट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Q.3 RING APP से कितना लोन मिल सकता है ?

Ans  RING APP से आपको 30000 से लेकर 200000 तक का लोन मिल सकता है 6 महीने तक आपसे कोई भी इंटरेस्ट नहीं लिए जाता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment