UPI क्या है और कैसे काम करता है | Full Form Of UPI

इस लेख मैं आपको UPI से सभी जानकारी मिलेगी UPI क्या है और कैसे काम करता है, Full Form Of UPI  , UPI कब शुरू हुआ, UPI के फायदे और नुकसान आदि, तो आइए शुरू करते है।
दोस्तों अपने UPI के बारे मैं सुना ही होगा , ज्यादातर लोग आज कल UPI का उपयोग करने लगे है , नोट बंदी के बाद तो UPI का चलन बहुत हो गया है , UPI से हम आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है वो भी बिना बैंक अकाउंट ऐड किये सिर्फ मोबाइल नंबर से ही हम आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है, UPI से हम मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज और भी बहुत कुछ कहीं पर जाये बिना घर पर बैठे बैठे ही यह सब आसानी के साथ कर सकते है, UPI का एक फायदा यह भी है की दिन हो या रात किसी भी टाइम आपको या आपके रिश्तेदार या फिर दोस्त को किसी भी टाइम आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है, UPI की शुरुआत BHIM APP से हुई थी लेकिन आज कल बहुत सारी ऍप्स आ गयी है , तो दोस्तों

UPI क्या है और कैसे काम करता है

UPI एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा दो बैंक अकाउंट के बीच तुरंत से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है इसके लिए किसी भी बैंक अकाउंट की जरुरत नहीं होती है , और इसके साथी ही कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा देना है।

UPI का फुल फॉर्म क्या होता है ?

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है, और इसको RBI के द्वारा शुरू किया गया था।

Also you like : Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye | सिर्फ 10 मिनट में

 

UPI ID क्या होती है ?

UPI ID एक वर्चुअल एड्रेस है जो आपकी या आपकी बैंक की पहचान होती है, इसके द्वारा ही पेमेंट किया जाता है , यह दिखने मैं Mail Id की तरह होती है

UPI को कब और किसने लांच किया ?

UPI को National Payments Corporation of India ने 16 august 2018 को लांच किया था।

UPI के क्या उपयोग है ?

  • UPI से आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है वो चाहे आपसे कितने भी दूर क्यों न हो।
  • UPI से आप मोबाइल रिचार्ज , गैस बुकिंग , DTH रिचार्ज , लाइट का बिल , टेलीफोन का बिल सब आप आसानी से पे कर सकते है।
  • आप स्कैन करके भी किसी का पेमेंट कर सकते है

UPI पिन क्या होता है।

जब हम अपने आप को UPI मैं रजिस्टर्ड करते है तो एक 6 डिजिट का पिन बनाना होता है इस पिन के बिना हम कोई भी पेमेंट नहीं कर सकते है , जब हम किसी को पेमेंट करते है तो पेमेंट के टाइम हमे वो पिन एंटर करना होता है इसके बिना हमारा पेमेंट नहीं होता है।
UPI क्या है और कैसे काम करता है | Full Form Of UPI
UPI क्या है और कैसे काम करता है | Full Form Of UPI

 

UPI के लिए कौन कौन सी ऍप्लिकेशन्स है ?

UPI के लिए आज कल बहुत सारी ऍप्स आ गयी है , यह कुछ ऍप्स के नाम है।
  • Google Pay
  • Phone Pay
  • Whatsapp Payment
  • Amazon Pay
  • Paytm
  • Mobikwik
  • Cred
  • Groww

 

अपनी UPI ID कैसे बनाये ?

UPI ID बनाना बहुत ही आसान है जैसे ही आप कोई भी एप्प इंस्टाल करते है उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होता है , जैसे ही आप बैंक अकाउंट पर क्लिक करते है तो आपसे आपके सामने बैंक की लिस्ट आ जाती है इसमें से आपको अपने बैंक अकाउंट का सेलेक्ट करना पड़ता है , जैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करते है आपके सामने आपका बैंक अकाउंट आ जाता है , अब आपको अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है जैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करते है आपके पास एक OTP आएगा वो OTP आपका एंटर करना होगा और आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा, और आपके पास डेबिट कार्ड होना भी जरुरी है आप से डेबिट कार्ड के आखिरी के चार डिजिट डालने के लिए बोला जायेगा इसके बाद आपको अपनी UPI ID भी दिख जाएगी।
UPI क्या है और कैसे काम करता है | Full Form Of UPI
UPI क्या है और कैसे काम करता है | Full Form Of UPI

 

 

 

UPI के फायदे।

  • UPI पेमेंट के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका है।
  • UPI के द्वारा पेमेंट चाहे दिन हो या चाहे रात किसी भी टाइम कर सकते है।
  • बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से भी UPI ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • UPI से पेमेंट करने से आपका कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है।

UPI के नुकसान।

  • UPI से एक दिन मैं एक लाख रूपये तक का लेन देन किया जा सकता है।
  • UPI में ATM की तरह एक PIN होता है जिसको गुप्त रखा जाता है इसको किसी के साथ भी शेयर न करे नहीं तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
 

Conclusion :

दोस्तों इस लेख मैं मैंने आपको UPI के बारे मैं सब जरुरी जानकारी दी है जिसको पढ़ कर आप भी UPI का आसानी से उपयोग कर सके है अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो और अगर आपको लगता हो की मेरा यह लेख पढ़ कर किसी का फायदा हो सकता है तो कृपया इस लेख को दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे, धन्यवाद्

FAQ

Q.1 फोन पे का यूपीआई कैसे पता करें?

Ans. PhonePe ऐप पर मेरा UPI आईडी या VPA कहाँ मिलेगा? PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। Payment Settings/पेमेंट सेटिंग्स सेक्शन में UPI आईडी पर टैप करें।

Q. 2 UPI लेनदेन शुल्क क्या हैं?

Ans. असल में UPI QR से ट्रांजैक्शन के बाद पैसे दुकानदार के बैंक अकाउंट में जाएंगे और इसी रकम पर 1.1 प्रतिशत इंटरचेंज चार्ज देना होगा।

Q. 3 यूपीआई का मालिक कौन है?

Ans. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित एक त्वरित भुगतान प्रणाली है।

Q. 4 भारत में यूपीआई कौन लाया?

Ans. UPI का आविष्कार किसने किया? भारतीय रिज़र्व बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने UPI (IBA) की शुरुआत की। NPCI RuPay भुगतान प्रणाली का प्रभारी है, जो वीज़ा और मास्टरकार्ड की तरह काम करता है। इससे बैंकों के लिए एक-दूसरे से बात करना और पैसे इधर-उधर करना आसान हो जाता है।

Q. 5 यूपीआई अपनाने वाला पहला देश कौन है?

Ans. जुलाई 2022 में, भूटान भारत के निकटतम पड़ोसियों में मोबाइल पेमेंट के लिए BHIM ऐप का उपयोग शुरू करने और अपने QR डिप्लॉयमेंट के लिए UPI मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया।