Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye | सिर्फ 10 मिनट में

दोस्तों आज मैं आपको इस लेख मैं Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye के बारे मैं बताता हु, इस को पढ़कर आप आसानी से अपना youtube चैनल बना सकते है, एक चीज और अगर आपका पहले सही Gmail पर अकाउंट बना हुआ है तो आपको अपना Youtube चैनल बनाने मैं और आसानी होगी, तो आइये जानते है अपना चैनल कैसे बनाये।
दोस्तों जब भी आप मोबाइल मैं youtube मैं विभिन प्रकार के videos देखते होंगे तो आपके मन मैं भी आता होगा की मैं भी एक अपना चैनल बनाऊ, और मैं भो दुसरो की तरह फेमस हो जाऊ, अगर आपको किसी भी चीज़ का हुनर है जैसे की कुकिंग , टीचिंग , एक्टिंग आदि का तो आप भी अपना एक चैनल बना कर फेमस हो सकते है साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते है, तो आये जानते है आप अपना youtube चैनल आसानी से मोबाइल के द्वारा कैसे बना सकते है।

Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye

स्टेप 1 – अगर आपकी Gmail Id नहीं बानी है तो सबसे पहले आपको Gmail मैं अपनी Id बनाना होगी।
स्टेप 2 – उसके बाद आपको अपने मोबाइल मैं जाकर यूट्यूब ओपन करना होगा।
स्टेप 3 – अब दायी और ऊपर आपको sign in का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 4 – sign in पर क्लिक करते ही आपके सामने Gmail की विंडो ओपन हो जाएगी अब आपको यहाँ पर Gmail का Id और Password डालना होगा।
स्टेप 5 – जैसे ही आप Id और पासवर्ड डालेंगे तो आपके सामने यूट्यूब ओपन हो जायेगा।
स्टेप 6 – यहाँ पर आपको कस्टमाइज चैनल और मैनेज वीडियो सहित दो ऑप्शन दिखाई देंगे, इसके साथ ही आपको एक छोटा सा कैमरे का आइकन भी दिखाई देगा अब आपको उस आइकन पर क्लिक करके अपने बनाये गए वीडियो को अपलोड कर सकते है या फिर चाहे तो आप डायरेक्ट लाइव वीडियो भी बना सकते है।
स्टेप 7 – कस्टमाइज चैनल मैं तीन ऑप्शन आते है पहला होता है लेआउट जहाँ से आप अपने ट्रेलर और फीचर्स को सेट कर सकते है, दूसरा ऑप्शन है ब्रांडिंग इस पर क्लिक करके आप अपने चैनल का नाम, इमेज और लोगो बना सकते है और तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो इस ऑप्शन से आप अपने चैनल का बारे मैं जानकारी दे सकते है, जानकारी देने से यह पता चल जायेगा
की आपका चैनल किस टॉपिक पर है।
स्टेप 8 – मैनेज वीडियो मैं जाकर आप अपने वीडियोस की लिस्ट देख सकते है और साथ ही उसको एडिट उसकी डेट वगैरह की सेटिंग कर सकते है इसको यूट्यूब स्टूडियो बोला जाता है इसकी एप्प भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

मोबाइल से चैनल की सेटिंग कैसे करे।

स्टेप 1 – चैनल की सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब स्टूडियो ओपन करना होगा।
स्टेप 2 – अब आपको लेफ्ट साइड मैं सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 – अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।
1. General – यहाँ पर आपको कोई चेंज नहीं करना है
2 . Channel – चैनल मैं आपको तीन ऑप्शन मिलते है सबसे पहला है बेसिक इन्फो यहाँ पर आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है और कीवर्ड मैं आपको
अपने टॉपिक के अनुसार कीवर्ड्स लिखना है दूसरा ऑप्शन आता है एडवांस सेटिंग यहाँ पर आप ऑडियंस , आटोमेटिक कैप्शन और क्लिप्स की सेटिंग्स को मैनेज कर सकते है और तीसरा ऑप्शन है फीचर एलिजिबिलिटी यह ऑप्शन चैनल एलेजिबिलिटी के अनुसार इनेबल होता है।
3 . Upload Default – यहाँ पर आप अपने वीडियोस के टाइटल, विजिबिलिटी और टैग्स की सेटिंग कर सकते है।
4. Permission और कम्युनिटी – परमिशन के माध्यम से आप किसी अन्य व्यक्ति को अपने यूट्यूब का पार्ट बना सकते है।
Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye
Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye

 

यूट्यूब से कमाई कैसे करे।

यूट्यूब पर कमाई करने के लिए आप को अपने चैनल पैर व्यूज बढ़ाना होंगे और व्यूज बढ़ाने के लिए आपको बेहतरीन अलग टाइप के वीडियोस बनाना होंगे जिससे की लोग आपके चैनल को पसंद कर
इन दिए गए तरीको से आप अपने चैनल पर व्यूज बड़ा सकते है
  • वीडियो के टाइटल मैं अपना कीवर्ड डाले
  • सोशल मीडिया मैं वीडियो को शेयर करे
  • डिस्क्रिप्शन मैं भी कीवर्ड जरूर डाले
  • वायरल टैग का इस्तेमाल करे
  • ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाये

Conclusion : दोस्तों उम्मीद है की मेरा यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने भी मदद मिलेगी, अगर मेरा यह लेख आपकी हेल्प करता है तो कृपया इसको और लोगो के साथ भी शेयर करे सके जिससे की उनकी भी कुछ हेल्प हो सके, धन्यवाद्

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल )

Q.1 यूट्यूब चैनल शुरू करने मैं कितना खर्चा आता है ?
Ans . यूट्यूब चैनल शुरू करे मैं कोई भी खर्चा नहीं आता यह बिलकुल फ्री ऑफ़ कास्ट है।
Q. 2 यूट्यूब वीडियो मैं कितने वर्ड्स तक के टैग्स डालना है ?
Ans. आपको अपने टैग्स मैं 500 से ज्यादा वर्ड्स से टैग्स नहीं डालना है।
Q. 3 आपका पहला यूट्यूब वीडियो क्या होना चाहिए?
Ans. शुरुआत के तौर पर, यह बेहतर है कि आपका पहला यूट्यूब वीडियो स्वयं पर आधारित हो। कम दांव लगाना चीजों को सफल बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। 1.) एक स्व-परिचय वीडियो आपका पहला YouTube वीडियो हो सकता है।
Q. 4 यूट्यूब पर कौन सा वीडियो ज्यादा चलता है?
Ans. YouTube पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज में सबसे पहले नंबर पर Baby Shark Dance है. ये एक चिल्ड्रन सॉन्ग है. इसे यूट्यूब पर साल 2016 में पब्लिश किया गया था. इस साल फरवरी तक इसे 7.91 बिलियन बार देखा जा चुका है।
Q. 5 यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या पसंद किया जाता है?
Ans. यूट्यूब ने साल 2021 की रिपोर्ट जारी की है. इससे पता चला है कि इस साल यूट्यूब पर भारतीयों ने सबसे ज्यादा गेमिंग और कॉमेडी वीडियो को सर्च किया है. ये दोनों कैटेगरी यूट्यूब की टॉप सर्चिंग लिस्ट में शामिल हैं।

1 thought on “Youtube Channel Mobile Se Kaise Banaye | सिर्फ 10 मिनट में”

Leave a Comment