What Is Graphic Card | ग्राफ़िक कार्ड क्या है 2024

दोस्तों आज के इस लेख मैं आपको What Is Graphic Card के बारे मैं बताने जा रहा हु, ग्राफ़िक कार्ड खासकर गेमिंग, वीडियो संपादन, ग्राफ़िक डिजाइनिंग और उच्चतम ग्राफ़िक्स वाले कम्प्यूटर्स मैं इस्तेमाल होता है इसके बिना हम कंप्यूटर पर यह सब चीज़े अच्छे से नहीं कर सकते है, ग्राफ़िक कार्ड आपके कंप्यूटर का एक एक्सपेंशन कार्ड है जो ग्राफ़िक इनफार्मेशन को मॉनिटर तक भेजने मै कंप्यूटर की मदद करता है, इस लेख मैं आपको ग्राफ़िक कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देने वाला हूँ।
ग्राफ़िक कार्ड एक हार्डवेयर उपकरण है, जो कम्यूटर मैं बेहतरीन प्रदर्शन की सुविधा देता है, यह एक प्रकार के ऐड ऑन कार्ड होता है जो कंप्यूटर की मदद से गेम्स, ग्राफ़िक डिज़ाइनम, एनीमेशन, 3D मॉडलिंग के बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित करता है, ग्राफ़िक कार्ड एक चिपसेट, प्रोसेसर, वीडियो मेमोरी, और भी अन्य कनेक्टर्स से मिल कर बना होता है।

ग्राफ़िक कार्ड किन कार्यों मैं उपयोग होता है ?

गेमिंग – ग्राफ़िक कार्ड कंप्यूटर मैं गेमिंग के लिए बहुत आवशयक है, यह गेम्स को उच्च क्वालिटी और बेहतरीन विसुअल प्रदान करता है, इसके बिना गेम्स सही तरीके से नहीं चलेंगे जिससे आप गेम्स को सही तरीके से खेल नहीं पाएंगे।
वीडियो एडिटिंग – ग्राफ़िक कार्ड वीडियो इंजन, वीडियो इफ़ेक्ट और एनीमेशन के लिए उच्चतम क्वालिटी प्रदान करता है, ग्राफ़िक कार्ड के साथ वीडियो संपादन करने मैं आसानी होती है।
3D ग्राफ़िक्स और मॉडलिंग – ग्राफ़िक कार्ड 3D मॉडलिंग के लिए विशेष रूप से उपयोग होता है, यह उच्चत्तम स्तर के ग्राफ़िक प्रदर्शन करके 3D मॉडलिंग को चौकाने वाले ग्राफ़िक्स प्रदान करता है।
ग्राफ़िक डिजाइनिंग – ग्राफ़िक कार्ड विभिन प्रकार की ग्राफ़िक डिज़ाइन जैसे की लोगो बनाना, पैकेजिंग डिज़ाइन, बैनर डिज़ाइन और डिजिटल आर्ट बनाने मैं भी मदद करता है।

ग्राफ़िक कार्ड के उपयोग

वीडियो ग्राफ़िक कार्ड – यह कार्ड मुख्य रूप से उच्च क्वालिटी के वीडियो प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जाता है।
गेमिंग ग्राफ़िक कार्ड – यह कार्ड बेहतर गेम प्रदर्शन और गेम की स्पीड के फ़ास्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
प्रोफेशनल ग्राफ़िक कार्ड – यह कार्ड वीडियो संपादन, 3D मॉडलिंग और ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
एक्सटर्नल ग्राफ़िक कार्ड – यह कार्ड एक्सटर्नल बॉक्स मैं आते है इनका उपयोग इंटरनल ग्राफ़िक कार्ड को अपग्रेड करने के लिए किया जाता है, इन कार्ड को अलग बॉक्स मैं विस्थापित किया जाता है और कंप्यूटर के साथ कनेक्ट किया जाता है इससे कंप्यूटर के ग्राफ़िक्स मैं सुधर होता है।

कंप्यूटर मैं ग्राफ़िक कार्ड कैसे चैक करे।

अगर आप देखना चाहते है की आपके कंप्यूटर मैं ग्राफ़िक कार्ड है या नहीं तो आप इस प्रकार से देख सकते है।
  • सबसे पहले स्टार्ट मेनू पर क्लिक करे।
  • अब स्टार्ट मेनू पर रन टाइप करके एंटर करे।
  • अब यहाँ पर एक बॉक्स ओपन होगा इसमें आप dxdiag लिख कर एंटर कर दीजिये।
  • अब आपके सामने DirectX Diagnostic Tools ओपन हो जायेगा जिसमे आपको डिस्प्ले टैब पर क्लिक करना है।
  • डिस्प्ले टैब मैं डिस्प्ले सेक्शन के अंदर आपको डिस्प्ले के बारे मैं साडी जानकारी मिल जाएगी।

ग्राफ़िक कार्ड बनाने वाली कम्पनीज

  • Nvidia
  • AMD
  • Intel
  • Asus
  • Gigabyte
  • EVGA
  • Zotac
  • Sapphire
  • Via
  • Power VR
ग्राफ़िक कार्ड क्या है | What Is Graphic Card
ग्राफ़िक कार्ड क्या है | What Is Graphic Card

 

ग्राफ़िक कार्ड के प्रकार

ग्राफ़िक कार्ड मुख्य्तः 4 प्रकार के होते है।

इंटीग्रेटेड – ज्यादातर कम्प्यूटर्स मैं इंटीग्रेटेड कार्ड इस्तेमाल किये जाते है यह स्टैण्डर्ड मदर बोर्ड के साथ इनबिल्ड होकर आते है, इनको ऑन बोर्ड ग्राफ़िक कार्ड भी कहा जाता है।
PCI – इस कार्ड को कंप्यूटर मैं उपयोग करने की लिए मदर बोर्ड के PCI स्लॉट मैं लगाया जाता है, यदि आपके पास पुराना सिस्टम है तो उसको अपग्रेड करने की लिए इसका उपयोग किया जाता है।
AGP – इस ग्राफ़िक कार्ड और PCI मैं कुछ ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन इनकी बेहतर स्पीड के कारण AGP कार्ड्स PCI कार्ड की तुलना मैं अधिक व्यापक थे।
PCI-Express – सबसे नए और एडवांस कार्ड मैं इस कार्ड का नाम आता है, इसकी कपीसिटी अन्य कार्ड्स की तुलना मैं सबसे ज्यादा होती है, यदि आप एक हाई प्रोफॉर्मन्स चाहते है तो इसका उपयोग कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख मैं मैंने आपको ग्राफ़िक कार्ड्स के बारे मैं काफी जानकारी दी है, आपको कैसे लगी हमे जरूर बताये और अगर आपको मेरी दी हुई यह जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया इसको दुसरो के साथ भी शेयर जरूर करे , धन्यवाद्

FAQ

Q.1 क्या लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड जरूरी है?

Ans – बता दें कि लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग या प्रोसेसिंग के लिए इस कार्ड का होना बेहद जरूरी है. अगर आप गेमिंग का शौक फरमाते हैं या आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर चलाना चाहते हैं या फिर आप कोई VFX इफेक्ट बनाना चाहते हैं तो इन सबके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड जरूर होना चाहिए.

Q .2 लैपटॉप में कौन सा ग्राफिक्स अच्छा है?

Ans – Nvidia GeForce GTX 1050 Ti एक बजट-अनुकूल ग्राफिक्स कार्ड है जो 1080p पर अच्छा गेमिंग प्रदर्शन प्रदान करता है।

Q.3 क्या 4 जीबी का ग्राफिक्स कार्ड अच्छा है?

Ans – फिलहाल, 4GB ग्राफिक्स FHD गेमिंग के लिए पर्याप्त है , लेकिन भविष्य के गेम्स के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। यदि आपके पास पहले से ही 4GB GPU है तो यह ठीक है। लेकिन अगर आप एक भारी गेमर हैं और एक नए जीपीयू या शक्तिशाली जीपीयू वाले लैपटॉप की तलाश में हैं, तो भविष्य में गेमिंग के लिए कम से कम 6 जीबी वीआरएएम जीपीयू चुनें।

2 thoughts on “What Is Graphic Card | ग्राफ़िक कार्ड क्या है 2024”

Leave a Comment